यह चित्र 10 बीमारियों का देगा संदेश,दस्तक अभियान के लिए आशा कार्यकर्ता कर रही दीवार लेखन

यह चित्र 10 बीमारियों का देगा संदेश,दस्तक अभियान के लिए आशा कार्यकर्ता कर रही दीवार लेखन

 नर्मदापुरम कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा सीएमएचओ डॉ दिनेश दहलवार की देखरेख में दस्तक अभियान जन जागरण हेतु शहरी व ग्रामीण आशा कार्यकर्ता शीट पर चित्र बना रही हैं, दीवार लेखन सहित समुदाय के बीच बैठकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि 18 जुलाई से दस्तक अभियान में दस्तक दल घर-घर जाएगा एवं बाल स्वास्थ्य सहित पोषण विधि के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताएंगे

,इस कड़ी में दस्तक अभियान संपूर्ण मध्यप्रदेश सहित नर्मदापुरम जिले में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक शासन की मंशा अनुसार चलाया जाएगा जिसमें 10 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं घर-घर जाकर दस्तक दल एएनएम ,आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देंगे जिसमें बीमार नवजात बच्चों की पहचान, निमोनिया, डायरिया, एनीमिया, कुपोषण ग्रसित बच्चों की पहचान तथा टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों की पहचान के साथ-साथ इन सभी बीमारियों के लक्षणों से समुदाय को जन जागरूक करते हुए पोषण बाल आहार पूर्ति हेतु समझाइश दी जाएगी ,दस्तक अभियान की सफलता के लिए शहरी व ग्रामीण आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर ग्राम, वार्ड एवम मोहल्लों में दीवारों पर नारे लेखन कर रही हैं उनके द्वारा रैली निकाली जा रही है शीट पर चित्र बनाकर समुदाय को जागरूक किया जा रहा है ,आशा कार्यकर्ता द्वारा शीट पर बनाए गए हैं चित्रों में सभी 10 बीमारियों के बारे में दर्शाया गया है यह चित्र चित्र आंगनवाड़ी केंद्र में लगाए जाएंगे जिससे केंद्रों में आने वाले समुदाय जागृत हो सके।