मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड इटारसी द्वारा बापू की पुण्यतिथि मना कर दी श्रद्धांजलि*

मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड इटारसी द्वारा बापू की पुण्यतिथि मना कर दी श्रद्धांजलि*

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निसरेले*

मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड इटारसी द्वारा बापू की पुण्यतिथि मना कर दी श्रद्धांजलि*

बापू इस देश की आत्मा में बसे हैं उन्हें कोई भुला नहीं सकता- गजानन तिवारी

मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी के आह्वान पर इटारसी नगर के समस्त कांग्रेस जनों ने और सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय गांधी ग्राउंड के पास लगी बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया बड़ी संख्या में सभी कार्यकर्ता और नेता उपस्थित हुए जहां सभी नेताओं ने और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने संबोधन में बापू को याद किया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं कई नेताओं ने भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथों लेकर अपने वक्तव्य को पूरा किया जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी ने कहा कि बापू इस देश की आत्मा है और बापू के त्याग तपस्या और बलिदान को कभी कोई भुला नहीं सकता भले ही भाजपा के नेता और अन्य कई पार्टियां जो बापू की तस्वीरें अपने ऑफिस में से हटा रही हैं लेकिन देश की जनता की रगों में जो बापू बसे हैं उन्हें कैसे हटाएगी बॉस तिवारी ने यह भी कहा कि जब कुछ लोग प्रसिद्धि पाना चाहते हैं पहचान बनाना चाहते हैं तो राष्ट्रपिता के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर पेपर में छप जाते हैं और भाजपा के प्रिय बन जाते हैं उन्हें सरकार के द्वारा कई तमगो से भी नवाजा जाता है जो भाजपा की निकृष्ट मानसिकता को भी दिखाता है  बापू के बलिदानों को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता जहां राम की बात होती है तो वहां रावण की भी बात निकल ही आती है नाथूराम गोडसे को मानने वाले और उसकी महिमामंडित करने वाले कई नेता आज भी नाथूराम गोडसे को मानते हैं और जब उनको काम पड़ता है जनता से तब बापू को याद करते हैं कई नेताओं ने बापू को छोड़ दिया और उनके ऐनक को आईकॉन बनाकर दिखावा करते हैं लेकिन जब वे विदेशों में जाते हैं तब वह महात्मा गांधी के भारत देश से आए हैं यही पहचान से उन्हें बुलाया जाता है महात्मा गांधी एक ऐसे महापुरुष हैं जिनकी प्रतिमा वर्ल्ड के कई देशों में स्थापित की गई बापू की हत्या भले ही नाथूराम गोडसे ने की लेकिन बापू कभी भी मर नहीं सकते इस भारत देश की आत्मा हे बापू  हैं

 वही कई वक्ताओं ने बापू के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला जिसमें मुख्य रुप से पंकज राठौर लाली सलूजा रज्जू तोमर अवध पांडे  निलेश माननीय मंटू भाटिया रमजान भाई इरशाद अहमद सिद्दीकी प्रवीण गांधी पंकज पटेल अमृत कबएरिया किशोर महीना अर्जुन भोला बाबू चौधरी शरद बामने ज्ञानेंद्र उपाध्याय अमोल उपाध्याय दिनेश मासाहब अजय मिश्रा नवल पटेल सहित कई नेताओं ने बापू को अपने शब्दों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए और बड़ी संख्या में बापू को माला पहना कर श्रद्धांजलि देने आए विजय दुबे काकू भाई अमित गुप्ता अशोक जैन अनूपगढ़ चले गुफरान अंसारी प्रकाश केवट अखिलेश पटेल नंदू शर्मा सोनू बकोरिया राजेश दारू अतुल तिवारी गोल्डी वेश शरद बामने शुभम वालिया नगर अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड मोहित पटेल मोनू मेहरा प्रशांत श्रीवास इरफान गोलंदाज राहुल दुबे आनंद अवस्थी सहित बड़ी संख्या में सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम में माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पण करने के बाद मोन श्रद्धांजलि दी गई फिर उसके बाद बापू के भजनों को भी सभी ने एक साथ बैठकर गाया और शांति सद्भावना एकता और भाईचारे का संदेश दिया कार्यक्रम के अंत में सेवादल यंग ब्रिगेड के पदाधिकारी ने सभी कांग्रेश जन एवं कार्यकर्ता और नेताओं का आभार व्यक्त किया