कोटवारोंके अधिकार की लड़ाई हम लड़ेंगे- पुष्पराज पटेल
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निसरेले
कोटवारोंके अधिकार की लड़ाई हम लड़ेंगे- पुष्पराज पटेल
कोटवारों के संघर्ष में हम साथ है, अगर आपके लिए लाठी भी खानी पड़ी तो खाएंगे- शिवराज चंद्रोल
जिला कांग्रेस ने दिया कोटवारों के आंदोलन को समर्थन
नर्मदापुरम- अपनी मांगों को लेकर 10 मार्च से आंदोलन कर रहे कोटवार संघ के आंदोलन को आज नर्मदापुरम जिला कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में कोटवारों का शोषण हो रहा है, सबसे मजबूत कड़ी आज अपने अधिकारों के लिए सड़क पर बैठी है । जिला कांग्रेस आपके साथ है और आपकी हर लड़ाई में कांग्रेस पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगी । वरिष्ठ कांग्रेसी चंद्रगोपाल मलैया, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने भी कोटवारों के समर्थन की बात कही । उन्होंने कहा कि कोटवारों को जो मानदेय मिल रहा है वो उनके जीवन यापन के लिए पर्याप्त नही है ।
प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने कोटवारों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि कोटवारों की जमीन का मालिकाना हक और सरकारी कर्मचारी के रूप में मान्यता इनका अधिकार है और इस संघर्ष में हम आपके साथ है । अगर अपील लिए लाठी भी खानी पड़ी तो हम पीछे नही हटेंगे । धरने में कोटवार संघ जिलाध्यक्ष पंकज मेहरा ने भी अपनी बात रखी । कोटवारों ने अपनी मांग का मांगपत्र भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष और प्रतिनिधि मंडल को सौंपा । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी बबलू राठोर, संतोष तोमर, बलवीर चौहान, राकेश रघुवंशी, विकास सिंह भिलाखेड़ी, राहुल पुरी, महमूद फ़ाज़ली नीरज सैनी, विजेंद्र राजपूत, कोटवार संघ जिलाध्यक्ष पंकज मेहरा, धर्मेंद्र गुजरिया, नारायण मेहरा, सुनील मेहरा, प्रमोद मेहरा, ख्याली प्रसाद मेहरा, आत्माराम मेहरा, बबलू मेहरा, सुनील मेहरा सहित कोटवार संघ के साथी उपस्थित रहे ।
ये है प्रमुख मांगें- 1 कोटवारों को शासन द्वारा दी जमीन का मालिकाना हक दिया जाना । सरकारी कर्मचारियों का दर्जा, वेतन बृद्धि, जैसी मांगे प्रमुख रही ।