भावेश साहू ने सीए बनकर नर्मदापुरम को किया गौरवान्वित

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम (संतराम निसरेले,)
नर्मदापुरम। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए फाइनल परीक्षा में नर्मदापुरम के भावेश साहू ने 400 में से 218 अंक प्राप्त कर सीए की परीक्षा पास कर सीए बन गये हैं। भावेश साहू शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी रमेश साहू के पुत्र हैं। भावेश साहू के द्वारा सीए बनेकर नर्मदापुरम जिले एवं संभाग का नाम रोशन करने पर सभी ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।