बुजुर्ग महिला के बेरहमी से हाथ पैर काटकर निकालें सोना चांदी के जेवर, की हत्या

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम (संतराम निसरेले)
बुजुर्ग महिला के बेरहमी से हाथ पैर काटकर निकालें सोना चांदी के जेवर, की हत्या
नर्मदापुरम से 12 किमी दूर सांगाखेड़ा कला गांव में लूट और हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई। लूटेरों ने 75 साल की बुजुर्ग के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकाले और गले से सोने की चेन, भी निकाल लिए। महिला के कान, गले में भी धारदारपैर कटे मिले, गले, कान पर भी चोट के निशान मिल
बुजुर्ग के दोनों पैर काटकर चांदी के करीब एक किलो के कड़े, गले से सोने की चेन लूटी गई है। बुजुर्ग के पैर के अलावा कान, गले और हाथों में चोट के निशान है। संभवत: बुजुर्ग ने बचाव के लिए संघर्ष किया होगा।, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब पुलिस के चप्पे-चप्पे पर ड्यूटी लगी हुई है होली को लेकर तैयारियां चल रही थीं,शांति समिति की बैठक हो रही थी फिर ऐसे समय में इस प्रकार की घटना घटित होना पुलिस की कार्यवाही पर संदेह का निशान दिखाई दे रहा है, वैसे भी शहर के चारों तरफ जुआ शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है घटना को लेकर लोगों के मन में आक्रोश जाग रहा है चौक चौराहे पर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही है
कुछ संदिग्ध से पूछताछ जारी
एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया लूट, हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कुछ संदिग्ध उठाए हैं। पूछताछ कर रहे है टीम जांच में जुटी है।
हत्यारे लूटरे कौन? यह बड़ा सवाल, क्या घर परिवार या रिश्तेदार ...... भी हो सकते है???
आरोपी केवल लूटने के इरादे से आएं थे या हत्या और लूट दोनों। यह बड़ा सवाल है। मृतका की हत्या के आरोपी कौन यह कहीं जान-पहचान का तो नहीं, जिसने पहचान उजागर होने की वजह से मृतका को मौत के घाट उतार दिया हो। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच में इन सवालों के जवाब क्लियर हो पाएंगे।
वारदात मंगलवार देर शाम को हुई। रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है । इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। माखननगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। रात 12 बजे एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी मदनमोहर समर भी घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड ने भी रात में पहुंचकर जांच में जुटी हुई है टीम
घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएगए है
पुलिस के मुताबिक, रामबाई चौरे (75) निवासी सांगाखेड़ा कला हैं। महिला के चार बेटे हैं, जो बहू-नाती-पोते के साथ गांव में बने मकान में रहते हैं। बुजुर्ग अकेली खेत में बने मकान में रहती थीं। रात में एक बेटा सोने आता था। मंगलवार को मृतका एक धार्मिक कार्यक्रम में गई थीं। बेटे हरिनारायण चौरे ने पुलिस को बताया कि शाम 6 बजे उसने मां को खाना बनाते देखा था। हमेशा की तरह रात 9 बजे खेत वाले मकान पहुंचा। टॉर्च जलाई तो देखा आंगन में मां लहूलुहान हालत में पड़ी हैं। उनके पैर भी कटे थे और कान, गले, हाथों से खून बह रहा था।
इस इस खबर में उपयोग की जा रही फोटो आपके दिल को दहला सकती है और कुछ लिख भी कर सकती है लेकिन इस फोटो का उपयोग सिर्फ इसलिए किया जा रहा है कि इस बेरहमी से जिस भी हत्यारे ने बुजुर्ग महिला की हत्या की है उसको फांसी की सजा हो एवं हर व्यक्ति अपने अपने स्तर पर सजगता और जागरूकता से रहें ताकि इस प्रकार की घटना कहीं किसी रूप में दोबारा ना हो और किसी भी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए