स्वास्थ्य को लेकर हम कितने तैयार हैं, डॉ अभिनव शुक्ला

एसपीटी न्यूज़ बैतूल (मुल्ताई) से अयूब खान की रिपोर्ट *

  हम कितने तैयार , स्वास्थ्य को लेकर इस विषय पर हमारे ब्यूरो चीफ अयूब खान ने डॉक्टर से चर्चा की और वहां की स्थिति को जाना क्योंकि विगत वर्षों में हमने जो भीषण कोरोना काल का सामना किया है वह प्रत्येक दिल को दहला देता है जब उस समय की याद आती है तो हर घर में कोई ना कोई अपने परिजनों को रिश्तेदार को या इष्ट मित्रों को खोकर दुखी है ऐसा समय दोबारा ना आए इसलिए हमने डॉ अभिनव शुक्ला बीएमओ से जानने की कोशिश की हाल में ही एक नया रोग जिसका
नाम तो सुना होगा (इनफ्लुएंजा एच 3 एंन 2) और यह भी नाम सुने हैं  जैसे  कोबिड/ कोरोना/ वैक्सीन इत्यादि इत्यादि नाम भी, जो अभी तक हम भूल नहीं पाए हैं !डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोरोना महामारी के नए नए रंगरूप नए***वैरीअंट*** दुनिया के सामने आएंगे, आते रहेंगे! उन्हीं में से यह नया वेरिएंट " **इनफ्लुएंजा*  *एच3* *एंन* *2** अभी इसके नए रूप में हमें देखने को मिल रहा है, और इसे इसके सिम्टम्स (**लक्षण** )के आधार पर  यह नाम दिया गया है!  इसके जो लक्षण है, *सर्दी* *जुकाम* और *खांसी* *बुखार* ! इसकी चपेट में आने वाला मरीज खा'स खा'स कर काफी परेशान होता है! सर दर्द जुकाम बना रहता है!समय पर उपचार मिलने पर वह शीघ्र ठीक भी हो जाता है! खासकर इस नए variant के प्रभाव में छोटे बच्चे ,बड़े उम्र दराज बुजुर्ग हो रहे हैं! प्राप्त जानकारी के अनुसार, *भोपाल* में अभी एक मरीज पाया गया है! फिलहाल व स्वास्थ्य लाभ ले रहा है! स्थिति कंट्रोल में, वह अपने घर पर ही रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है! डॉक्टर की सलाह मानें तो इससे बिल्कुल भी *घबराने* की जरूरत नहीं है, सिर्फ और सिर्फ( *kovid* ) नियमों का पालन करना है, जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना है, मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है!
          मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ *बीएमओ* डॉ अभिनव शुक्ला से मेरी बातचीत हुई आपने बताया कि फिलहाल इस बीमारी से ग्रसित एक भी मरीज अभी नहीं पाया गया है!  हमने इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है ! मेडिकल *इक्विपमेंट* *(मेडिसिन*) दवाइयां ब्लॉक स्तर पर भी मेडिकल स्टॉप पूरी तैयारी के साथ सतर्क और सजग है! जिस तरह से मौसम करवटें बदल रहा है मौसम का प्रभाव सीधा हमारे शरीर पर पड़ता है हमें सतर्क रहने की जरूरत है, सोशल डिस्टेंस का पालन करना है, mask लगाना है! आपने यह भी बताया कि*मुलताई* nagar वासियों के लिए  हर्ष का विषय है कि, विगत कई वर्षों से नगर वासियों को *आईसीयू* का इंतजार था, जो अब पूरा होने वाला है! आपने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में *आईसीयू* की सौगात, नगर वासियों को मिलने वाली है, कार्य प्रगति पर है! *आईसीयू* की सुविधा मिलने पर गंभीर रूप से बीमार  मरीज का त्वरित इलाज संभव हो सकेगा! सतर्क रहें सजग रहें!