खाटू श्याम के जयकारे से गूंजा मुलताई
Khatu shyam ji
एसपीटी न्यूज़ मुल्ताई से अयूब खान की रिर्पोट,
, धार्मिक नगरी मुलताई वैसे भी लोगों की आस्था का केंद्र है लेकिन धार्मिक आयोजन होने पर आस्था में चार चांद लग जाते हैं ऐसा ही धार्मिक आयोजन वाहन रैली ने लोगों की आस्था को जागृत कर दिया
धर्म की ध्वजा हाथों में लिए,,, गगनभेदी उद्घोष ,जय जय श्री राम ,भगवान खाटू श्याम जी की जयजय कार के साथ महाराष्ट्र के नागपुर शहर से 120 किलोमीटर यहां *मुलताई* पहुंचन पर विशाल रैली बाइक पर सवार ,नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं बच्चे बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हुए (! उनका बड़ा आत्मीय स्वागत शहर के प्रबुद्ध लोगों द्वारा किया गया! उसके उपरांत श्याम की हवेली खाटू *श्याम* *महिला* *मंडल* द्वारा रैली का आत्मीय जोरदार स्वागत किया गया!! !अपने गगनभेदी उद्घोष के साथ यह रैली मुलताई शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अपने गंतव्य स्थान, मुलताई के समीप *श्याम* की *हवेली* खाटू श्याम मंदिर पहुंची,, वहां उनका गगनभेदी उद्घोष के साथ फूल मालाओं द्वारा पुष्प वर्षा से आत्मीय स्वागत सम्मान किया गया! अपने सनातनी पावन धर्म की अलख जगाने,, अपने सनातन धर्म का पालनaअर्थ यह रैली/ ऐसे ही धार्मिक आयोजन , हमारे हृदय में नई शक्ति नई भक्ति का मार्ग प्रशस्त करेगा