अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर 3 ट्रैक्टर ट्राली जब्त

अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर 3 ट्रैक्टर ट्राली जब्त

Sptnews (santram nishrele)

अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई निरंतर जारी

3 ट्रैक्टर ट्राली जब्त

नर्मदापुरम/22,मार्च,2023/ जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ  कारवाही की जा रही है। इसी क्रम में 22 मार्च को पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा को डोलरिया के ग्राम कजलास में 02 ट्रेक्टर ट्राली को रेत खनिज का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जब्त की गई। जिन्हें पुलिस थाना डोलरिया, जिला-नर्मदापुरम की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया।

मंगलवार को भी खनिज विभाग द्वारा नर्मदापुरम के ग्राम रायपुर से 01 ट्रेक्टर ट्राली को रेत खनिज का अवैध उत्खनन / परिवहन करते पाए जाने कर जब्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम में खड़ा किया गया।

जिला खनिज अधिकारी  दिवेश मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि इन जब्त वाहनों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज ( अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।