सरपंच के घर में घुसकर की मारपीट, 5 लोगों पर मामला दर्ज

(एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निसरेले)
नर्मदापुरम जिले की माखननगर तहसील के अंतर्गत आने वाला गांव सुआखेड़ी में सरपंच के घर में घुसकर एक ही समाज के 5 लोगों जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की है। इस मारपीट और तोड़फोड़ की पीछे बताया जा रहा है किचुनावी रंजिश है, घटना रविवार शाम की है। घटना की सूचना पर माखन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे जिसके कारण पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। सरपंच की पत्नी की शिकायत पर पुलिस के गांव के 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की।
पुलिस के मुताबिक फरियादी पूजा पति अनिल कहार निवासी सुआखेड़ी है। जिनके पति सुआखेड़ी पंचायत में सरपंच है। आरोपी मनोज पिता गौतम यादव (40), ब्रजेश पिता रामअवतार यादव (35), गौरव बलिराम यादव (25), सौरभ बलिराम यादव (22), सचिन नेमिचंद यादव (26) सभी निवासी सुआखेड़ी है। पत्नी के मुताबिक 8 महीने पहले पंचायत चुनाव के दौरान आरोपियों से विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर रविवार रंगपंचमी के दिन मनोज, ब्रजेश यादव अपने परिचितों को लेकर सरपंच के घर पहुंचे, बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ की। कार का पिछला कांच, गेट तोड़ दिया। घर में घुसकर सरपंच और उसके परिवार के सदस्यों से मारपीट करने लगे।
इनका कहना है:
पंचायती चुनाव की रंजिश बताई जा रही है 5 लोगों ने सरपंच के घर में घुसकर मारपीट की है जिसके कारण 5 लोगों के नाम पर मामला दर्ज किया गया है
प्रवीण कुमरे थाना प्रभारी माखन नगर