एक सेल्यूट मध्य प्रदेश पुलिस को भी

एक सेल्यूट मध्य प्रदेश पुलिस को भी

एसपीटी न्यूज़ बैतूल अयूब खान जिला ब्यूरो चीफ कि रिपोर्ट

        हमारे महान देश की महान परंपराएं /महान संस्कृति और  त्यौहार, और उस पर यह मनाए जाने वाला रंगों का त्योहार *""होली"* हमारे अंतःकरण को अंदर तक भिगो गया! क्या बुजुर्ग बड़े, बच्चे युवा वर्ग सभी अपने परिवार के साथ रंगों में सराबोर होकर उल्लास से एक दूसरे पर नाना प्रकार के रंगों से भरी पिचकारी, गुलाल लगाकर हमने त्यौहार मनाया !जीवन में उतार-चढ़ाव लिए ऐसे बदरंग उनको भुला कर हम सब भेद भाव भूलकर होली का यह रंगीन त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया है! साथ ही *"रंगपंचमी"*  मनाली गई !बड़े उत्साह के साथ एक दूसरे से सभी भेदभाव भुलाकर,
 गले मिले ,मिठाइयां बांटी और बड़ी शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में यह त्यौहार को हमने मनाया ! शांति और सौहार्द की बात चली है तो शायद ही हमारा कभी इस ओर भी ध्यान जाता है किं ,हमारे समाज के सभी वर्ग के धार्मिक/ सामाजिक आयोजन अनुष्ठान आदि आदि त्योहारों को  शांतिपूर्ण मनाने के पीछे किनकी अखंड मेहनत रात दिन का चैन सुकून यह सब त्याग कर कर्तव्य पथ पर अपने ड्यूटी पर तैनात रहते हैं ! उस विभाग का नाम *पुलिस* *विभाग* है!  पुलिस विभाग के आला अधिकारी सभी  " *केडर* "के जवान बड़ी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य पर डटे रहते हैं! साथ ही उनका परिवार भी रात दिन सुकून छोड़कर इनसे कंधे से कंधा मिलाकर इनका साथ देता है, तभी हम शांतिपूर्ण तरीके से ऐसे त्यौहार बड़ी खुशी और सौहार्दपूर्ण वातावरण मना लेते हैं! तभी यह महकमा चैन की सांस  लेता है! आपने ध्यान दिया होगा कि हम घरों से बाहर निकलकर त्यौहार मना रहे होते हैं तब यह दूर खड़े होकर हमें त्यौहार मनाते हुए देखते हैं जब हम  त्योहार मना लिए होते हैं, शांति के साथ, तब दूसरे दिन यह महत्वपूर्ण महकमा अपने परिवार अपने महकमे के साथियों के साथ त्यौहार किसी तरह  मना लेता है! आपस में खुशियां बांट लेता है! उनके इस जज्बे ब कठिन कर्तव्य को हम सलाम करते हैं! इस महकमे के सम्मान में बरबस यह पंक्तियां याद आती है कि ( "देश के लिए कुछ करना है, यह ठान कर खड़ा है"/ बंदूकों के आगे सीना तान के खड़ा है/ "सुकून से होता है परिवार कोई, यह सोचकर की ,गली में कोई *पुलिस* *वाला* मुझे अपना मान कर खड़ा है!)  इसलिए  इन जवानों के लिए उनके परिवार के लिए एक *सेल्यूट* तो बनता ही है !    

जय हिंद, अयूब खान जिला ब्यूरो चीफ एसपीटी न्यूज़ बैतूल