भारत विकास परिषद नदापुरम के द्वारा मुस्कान रघुवंशी का दांगी घाट पर जोरदार स्वागत किया

भारत विकास परिषद नदापुरम के द्वारा मुस्कान रघुवंशी का दांगी घाट पर जोरदार स्वागत किया
Cycal yatra

श्री प्रभात टाइम्स (संतराम निसरेले)

भारत विकास परिषद नदापुरम के द्वारा 11 फरवरी शांति कोठी दांगी घाट विवेकानंद घाट के पास कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल से यात्रा करने वाली मुस्कान रघुवंशी का जोरदार स्वागत किया गया एवं मां नर्मदा की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डीएस दांगी सचिव अमन दुबे कोषाध्यक्ष डॉक्टर उमंग अग्रवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ श्रीमती दुर्गा भदोरिया  उनकी टीम  राजेश गौर  आनंद नामदेव श्रीमती गायत्री अग्रवाल हरि सिंह चौहान और विशेष तौर पर  मदन रघुवंशी अनुविभागीय अधिकारी इटारसी अमित रघुवंशी रघुवंशी समाज  सेवक उपस्थित रहे जन अभियान परिषद से  राजेश सिसोदिया भरत सिंह श्रीमती आरती राजपूत श्रीमती ज्योति राजपूत श्रीमती मीना राजपूत उपस्थित रहे साथ ही पत्रकार बंधु के द्वारा स्वागत  किया गया