आटे से बने दीपक एवम घी की बाती सहित निशुल्क बाटे

(एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निसरेले)
नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को निशुल्क बांटे आटे से बने घी के दीपक । पुण्य सलिला जीवन दायनी मां नर्मदा को प्रदूषण से बचाने के लिए आटे से बने घी के दीपक श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरण किए। श्री मेकलसुता सेवा समिति ""आराध्या सेना""शनिवार को नर्मदा जयंती पर विवेकानंद नर्मदा तट (घोड़ा सपील घाट) सदर बाजार नर्मदापुरम पर शाम को अपने हाथों से बनाए सैकड़ों आटे के दीपक श्रद्धालुओं को निशुल्क बांटे। जिन्हे बड़े श्रद्धा भाव से नर्मदा मईया के श्री चरणों में समर्पित किया। दिया वितरण करने वालों में आराध्या चौधरी, पुनीत मालवीय, शिवम साहू, सौरभ साहू, तनु मालवीय, आराध्या चौधरी,आदित्री चौधरी आदि शामिल रहे।