गांधी गोडसे फिल्म पर बवाल फ़िल्म अभिनेता के घर के बाहर युवाओं ने फूंका पुतला ।

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
गांधी गोडसे फिल्म पर बवाल
फ़िल्म अभिनेता के घर के बाहर युवाओं ने फूंका पुतला ।
जहां एक और 26 जनवरी पर हर्ष और उल्लास के साथ देश का 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया जहां पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया जहां देश पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मानकर उनके विचारों पर चलने का संकल्प ले रहा था वहीं दूसरी ओर उसी दिन रिलीज हुई फिल्म गांधी गोडसे विवादों में घिर गई है जिस पर फ़िल्म में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गांधी तुम देश के गद्दार कहने वाले अभिनेता शरद सिंह के खिलाफ युवाओं का आक्रोश देखने मिला है नर्मदापुरम स्थित उनके निवास के बाहर स्थानीय युवाओं ने पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया है साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को ज्ञापन सौंपकर गांधी विचारधारा को मानने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और देश का माहौल खराब करने पर अपराध दर्ज करने की मांग की है ।। युवा नेता रोहन जैन ने कहा है कि फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी और अभिनेता शरद सिंह को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के योगदान को देश कभी नकार नहीं सकता आज अगर देश में हम आजादी की सांस ले पा रहे हैं तो इसके पीछे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का ही संघर्ष है , अगर इतिहास को तोड़ मरोड़ के पेश किया जाएगा और महापुरुषों के खिलाफ ऐसी आपत्तिजनक फिल्में बनाई जाएंगी तो निरंतर ऐसी फिल्मों का विरोध किया जाएगा , मुझे शरद सिंह जहां मिलेंगे गुलाब का फूल देकर उनसे कहूंगा ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान ।।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश प्रवक्ता रोहन जैन अजय सैनी सत्यम तिवारी राकेश रघुवंशी बलवीर चौहान गुलाम मुस्तफा रब्बानी आफरीद खान फैजान उल हक मानस वर्मा कपिल यादव पियूष जैन अमीर फाजली विक्की आर्य राम राठौर हर्ष मलैया रितिक चौहान गगन गोल्हानी प्रियांशु नारायण गौरव गोल्हानी ऋतिक धुर्वे शरद जाटव सिद्धार्थ सराठे लकी खान अमन खान आयुष चौहान पीयूष शुक्ला अरमान अंसारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।