एसपीएम के कामगार कल्याण केंद्र में चल रही जी एम ट्राफी शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन

एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम (संतराम निसरेले)
टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर महाप्रबंधक डी पी तिवारी जी और शतरंज के जिला शतरंज के संरक्षक अतुल सेठ जी ,
योगेन्द्र भदानिया उप महाप्रबंधक , प्रमोद कुमार यादव प्रबंधक, खेल प्रकोष्ठ भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक राजपूत, द्वारा विजेताओं को ट्राफी बांटी गई
जिस में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी सात वर्ष के गर्भित भगानिया, सबसे अधिक उम्र के 85 वर्ष के डीपी बछालिया को विशेष पुरस्कार दिया गया
यथार्थ जैन ने 7 अंकों के साथ जीएम ट्राफी पर कब्जा कियारवि
फासले को द्वितीय पुरस्कार मिला
गौरव शाक्य को तीसरा इनाम दिया गया
बेस्ट महिला खिलाड़ी प्रियंका प्रजापति
बेस्ट खिलाड़ी पारस टिंकर
दिव्यांग खिलाड़ी महेश सिकरवार
के अतिरिक्त टॉप 10 खिलाड़ियों को ट्रॉफी बाटी गई
कार्यक्रम में मुख्य आयोजक समिति
शक्ति सिंह मरकाम, आलोक ,रोहित गौर प्रतिनिधि, एस पी मेहरा , योगेंद्र तिवारी श्री शंकर लाल चौरे, भूपेंद्र जाटव, राम कुमार गौर, गौरव दीवान, राम प्रसाद चौरे जी, जी पी गौर, एसके गौर, विभूति कुमार, महेश दुबे ,अमित नायक ,कृष्ण कुमार दोहरे, राजू मंडले , प्रद्युम्न यादव, सन्नी गौर , दीपक मेहरा,
इस टूर्नामेंट में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने एंट्री ले चुके हैं
जिसमें सभी वर्ग के बच्चे महिला एवं बुजुर्गों ने बड़े जोश के साथ हिस्सा लिया..
इस प्रतियोगिता में जिले से सिवनी मालवा, इटारसी, हरदा, भोपाल ,सोहागपुर ,पिपरिया आदि क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने हिस्स लिया