"एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनिया को बदल सकते हैं।"

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम,
"एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनिया को बदल सकते हैं।"
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर, गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम: । इसी मंत्र को साकार करते हुए स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षक दिवस बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर प्रिन्सिपल डॉ आशीष चटर्जी, डायरेक्टर सुभाशीष चटर्जी, स्कूल प्राचार्या श्रीमती मोना चटर्जी, सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय प्राचार्या श्रीमती जूही चटर्जी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उनके स्नेह और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देने के लिए दिल को छू लेने वाले मधुर गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने कविताएँ तथा मधुर गीत सुनाकर अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। सेलिब्रेशन में विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने कविताएँ, डांस, गीत समर्पित कर गुरुओं को विशेष महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विद्यार्थियों ने सम्मानीय शीर्षकों के साथ अपने शिक्षकों को सम्मानित किया । कार्यक्रम का समापन प्राचार्या श्रीमती मोना चटर्जी द्वारा शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों का व्यक्तित्व निखारने में शिक्षक ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं का उल्लेख किया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका रचना तिवारी रहीं। स्कूल डायरेक्टर डॉ. आशीष चटर्जी द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों द्वारा किया गया और यह जानकारी मीडिया प्रभारी विपिन यादव द्वारा दी गई