जिले के प्रथम प्ले स्कूल के सफलतम 20 वर्ष में बड़े हर्षोल्लास से मनाया वृक्षारोपण दिवस

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम (संतराम निसरेले)
’’ जिले के प्रथम प्ले स्कूल ने पूरे किये बीस वर्ष ’’
द चैम्प्स फन स्कूल के बीस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शाला प्रांगण में मनाया गया वृक्षारोपण दिवस
चैम्प्स फन के नौनिहालो ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्थापना दिवस
ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में सोमवार 1.08.2022 को स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । हरियाली एवं पर्यावरण के महत्व कोे इंगित करने सोमवार को बच्चे हरे रंग की मनमोहक ड्रेस में स्कूल आए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय समिति के चेयरमेन श्री.पी.के चटर्जी, श्री मति प्रणोति चटर्जी , किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्रीमति श्वेता चौबे ने बच्चो द्वारा प्रदर्षित कार्यक्रम की बहुत सराहना की। बाल कल्याण समिति सदस्य सुश्री रूचि अग्निहोत्री ने कार्यक्रम के पर्यावरण नाटिका की बहुत प्रशंसा की।
शिषु रोग विषेषज्ञ डॉ एस.एस मोटवानी ने कहा कि ’’भारतीय संस्कृति को जिस तरह द चैम्प्स फन स्कूल आगे की ले जा रहा है यह प्रशंसा के पात्र है।’ समाज सेविका श्रीमति विनिता रघुवंशी ने कहा कि इतने छोटे बच्चे जब इस तरह कार्यक्रम में भागीदारी करते है उन्हे देख कर हमें अपना बचपन याद आ जाता है। उन्होंने बच्चों की विभिन्न उपलब्धियों के लिए बधाई दी। सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति जूही चटर्जी जी ने शिक्षिकाओं के समर्पण की प्रशंसा की। शाला प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी ने बच्चो को वृक्षारोपण के महत्व को समझाया और पौधो के सेवा के बारे में समझाया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना और सहेजना चाहिए। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ पर मनमोहक नाटिका ,समूह नृत्य के साथ गीत, कविता की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विद्यालय को हरा भरा रूप प्रदान किया गया था। नन्हे बच्चो ने आकर्षक वेषभूषा में प्रस्तुति दी व प्रकृति बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उपप्रचार्य डॉ अमोल सोले द्वारा आभार व्यक्त किया। संचालन श्रीमति श्वेता रघुवंशी ने किया । कार्यक्रम प्रभारी श्रीमति नेहा राठौर थी। कार्यक्रम में रीना मालवीय, शोभा दुबे, नीलम यादव, विनीता, श्री साई, विशाल, अविनाश, सूरज सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानीय अतिथिगणो को भारतीय राष्टीय ध्वज तिरंगा एवं तुलसी का पौधा स्मृति चिह्न के रूप में भेंट किया गया। यह जानकारी सूरज मालवीय कार्यालय सहायक द चयन फनी स्कूल नर्मदापुरम ने दी