हम भी बनेंगे ‘अग्निवीर‘, छात्रों ने भरी हुंकार......

हम भी बनेंगे ‘अग्निवीर‘, छात्रों ने भरी हुंकार......

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम (संतराम निसरेले)

समेरिटंस स्कूल में हुई ‘अग्निपथ‘ योजना पर कार्यशाला 
विद्यार्थियों ने भरी हुंकार- हम भी बनेंगे ‘अग्निवीर

नर्मदापुरम। कक्ष में करीब चार सौ विद्यार्थी मौजूद थे। जब एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरप्रीत सिंह ने उनसे अग्निपथ योजना की चर्चा करते हुए ‘अग्निवीर‘ बनने के बारे में राय जाननी चाही तो वहां मौजूद हरेक विद्यार्थी के मुंह से एक ही शब्द निकला- हां, हम भी बनेंगे अग्निवीर। अवसर था समेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल में अग्निपथ योजना की कार्यशाला का। इस कार्यशाला में कर्नल हरप्रीत सिंह के अतिरिक्त सूबेदार मेजर बूटा सिंह, सूबेदार मेजर जटाशंकर, सूबेदार अवधेश सिंह, एसडीओपी पराग सैनी, हवलदार हर्ष जोशी, सेमेरिटन्स डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, आरके सिंह भी मौजूद थे। 


कार्यशाला में बच्चों को अग्निपथ योजना और अग्निवीर बनने के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें बताया गया कि अग्निपथ योजना बहुआयामी योजना है। इसके जरिए बच्चे अपना भविष्य बनाने के साथ ही अपना स्वास्थ्य भी बना सकते हैं और जीवन को अनुशासित भी कर सकते हैं। साथ ही देशसेवा का अवसर भी मिल रहा मिल रहा है। 
स्कूल के प्रदीप यादव ने बताया कि सेना की तीनों शाखाओं थलसेना, जलसेना और वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कक्षा 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थी, जिनकी उम्र साढ़े 17 साल से 23 के बीच है वे आवेदन कर सकते हैं। 
कर्नल हरप्रीत सिंह ने बच्चों को एनसीसी में शामिल होने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने बच्चों को कॅरियर में एनसीसी से होने वाले लाभों के बारे में भी बताया। 
सोशल मीडिया से बचेंः सैनी
कार्यशाला को बहुआयामी बनाते हुए एसडीओपी श्री सैनी ने बच्चों को सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से बनने और लत का शिकार होने के बचने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आपको अपने जीवन को अभी से अनुशासित करना चाहिए। कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने नदी संरक्षण पर आधारित एक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया जबकि आभार श्रीमती रावत ने व्यक्त किया। 
-------