भारतीय मुस्लिम मूलनिवासी सेवा संगठन चारो धर्म गुरुओं के साथ 15अगस्त को झंडा वंदन करेगा तथा रैली निकलेगा

एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम, (संतराम निसरेले)
भारतीय मुस्लिम मूलनिवासी सेवा संगठन 15अगस्त को
झंडा वंदन करेगा तथा रैली निकलेगा
प्रतिवर्षानुसार भारतीय मुस्लिम मूलनिवासी सेवा संगठन के तत्वाधान में
15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चारों धमों के धर्म गुरुओं द्वारा झण्डा
बन्दन करते हुये आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा ।
संगठन प्रमुख शरीफ राइन ने बताया कि इस अवसर पर सिक्ख
गुरुद्वारा के प्रमुख सुरिन्दर सिंह कसूरी, चर्च प्रमुख फादर पादरी विलियम ,शहरकाजी अशफाक , अहिरवार समाज जिला प्रमुख अनोखी
राजौरिया, गायत्री शक्ति पीठ के डी.सी. बाइयों, ब्राह्मण समाज की ओर से विनोद कुमार
दुबे और अरूण दीक्षित, राजपूत समाज की ओर से प्रताप ठाकुर, राठौर समाज
की ओर से बब्लू राठौर, सहित बड़ी संख्या में सभी वर्गों के नागरिक सम्मिलित होगे
इस अवसर पर लोकप्रिय और सुप्रसिद्ध गायक (श्री शंकर कब्बाल)
राष्ट्रीय गीतों से समा बाधेंगे । साथ ही क्रांतिकारी कवि महेन्द्र वानखेड़े, तथा
सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि शिव अनुज बिल्लौरे भी कविता पाठ करेंगे ।
संगठन प्रमुख शरीफ राइन ने बताया कि कार्यक्रम बड़े जयस्तंभ
( हलवाई चौक) पर पंद्रह अगस्त प्रातः 9 बजे से आरंभ होगा उन्होंने सभी आम
और खास नागरिकों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है। यह जानकारी शरीफ राईन द्वारा दी गई और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क किया जा सकता है
मो.नं. 9827282855