मंगलमय परिसर मैं सामूहिक ध्वजारोहण उपरांत वृक्षारोपण कर निकाली रैली

मंगलमय परिसर मैं सामूहिक ध्वजारोहण उपरांत वृक्षारोपण कर निकाली रैली
Tranga Yatra

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम ( संतराम निसरेले) पूरे देश के साथ ही नर्मदापुरम के कोने कोने में घर घर तिरंगा हर-घर तिरंगा का जुनून देखा गया, इस जुनून में बच्चे बूढ़े और जवान कोई भी अछूता नहीं रहा और आखिर रहे भी क्यों क्योंकि देश की आन बान और शान की बात है इसी श्रंखला में

विगत दिवस अमृत महोत्सव एवं आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलमय परिसर मालाखेड़ी के रहवासियों ने इस पर्व को पूरे जोश के साथ मनाया एवम राष्ट्र एवं आजादी की लड़ाई में अपना बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन एवं उनके द्वारा किए गए संघर्षों को स्मरण किया गया। कॉलोनी स्थित नवीन पार्क में कॉलोनी के गणमान्य रहवासियों ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण करने के पश्चात् राष्ट्रगान जन गण मन का गायन किया इसके बाद तिरंगे ध्वज को अपने अपने हाथों में शान से उठाकर कॉलोनी में देशभक्ति से ओतप्रोत भारत माता की जय स्वतंत्रता दिवस अमर रहे आदि,एवम वीर शहीदों को स्मरण करते हुए एक विशाल रैली निकाली एवम घर घर तिरंगा फहराया। उक्त देशभक्ति पूर्ण कार्य में प्रमुख रूप से कैलाश पालीवाल, जैनेन्द्र मर्सकोले, मनमोहन उपाध्याय,राकेश कुमार खापरे, मनमोहन शर्मा,सुशील मेहरा,नरेश मालवीय, नीलेश अग्रवाल, जी आर शर्मा, ए के दीक्षित तेजसिंह राजपूत, रामसेवक शर्मा , विक्की सरदार, आर के तिवारी, कान्हा उपाध्याय, रेनशा मर्सकोले, बेबी मर्सकोले, अग्रसी खापरे , शौर्य खापरे विश्वी खापरे, साहित्य खापरे एवं कॉलोनी के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यकम के पश्चात वृक्षारोपण किया गया जिसमें पीपल,शमी,विल्व पत्र, मधुकामिनी, आंवला हरसिंगार, अमलतास, टुबोबेलिया, सप्तपरणी आदि के पौधे श्रीमति लक्ष्मी गौर, श्रीमति विमला खापरे, श्रीमति सेवंती मर्सकोले, श्रीमति सावित्री गौर श्रीमति मनोरमा पुरोहित, श्रीमति प्रभा बाई शर्मा द्वारा किया गया एवं समस्त कॉलोनी वासियों सेकॉलोनी को स्वच्छ रखने का आव्हान किया गया .