4 जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हुए निर्वाचित

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
,(संतराम निसरेले)
नर्मदापुरम, लंबे समय के इंतजार के बाद आज जनता के सामने जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चेहरे सामने आ गए हर पार्टी के सदस्य अपनी पार्टी के सदस्य को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं कहीं जुलूस निकाला जा रहा है कहीं आतिशबाजी की जा रही है तो कहीं फूल माला पहनाकर मिठाईयां खिलाई जा रही है, आज 4: जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन हो गया जिसमें सोहागपुर जनपद अध्यक्ष पद पर जालम सिंह पटेल, सिवनी मालवा श्रीमती रेणुका मंडलोई,निर्वाचित हुए।पिपरिया जनपद अध्यक्ष संध्या सिंगाड़े
केसला जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमे निर्वाचित हुए।